टी - 20 और टेस्ट से सन्यास के बाद रोहित अब वन डे की तैयारी में, कप्तानी को लेकर भी चर्चा

Aug 19, 2025 - 12:59
 0  1
टी - 20 और टेस्ट से सन्यास के बाद रोहित अब वन डे की तैयारी में, कप्तानी को लेकर भी चर्चा

दिल्ली। रोहित शर्मा ने टी20 और टेस्ट से संन्यास लेकर अब वनडे पर फोकस किया है।2023 विश्वकप की हार उनके लिए कड़वी याद है, इसलिए वे 2027 खिताब जीतने को लक्ष्य मानते हैं।पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू ने भी कहा कि वनडे में रोहित की जगह कोई नहीं ले सकता।

    रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर अब केवल वनडे क्रिकेट में भारत की ब्लू जर्सी में नजर आएंगे। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने 2023 का वनडे विश्वकप खेला, लेकिन अपने ही देश में उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. नवंबर 2023 में मिली उस हार की टीस रोहित शर्मा के मन में हमेशा उभर ही आती है। इसीलिए अपने इंटरव्यू में रोहित इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट की बात ही नहीं करते और कभी आ भी जाए तो 2027 का आगामी विश्वकप जीतने का लक्ष्य याद करा देते हैं। अब रोहित को अंबाती रायडू का भी साथ मिल गया है। पूर्व भारतीय मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज अंबाती रायडू ने भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. उनका मानना है कि वनडे में रोहित की जगह कोई नहीं ले सकता। 

  रायडू ने 2013 से 2019 के बीच भारत के लिए 55 वनडे और 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर रायडू फिलहाल विशेषज्ञ की भूमिका में हैं। रायडू का मानना है कि रोहित की बल्लेबाजी, उनकी कप्तानी और खिलाड़ियों को जो आत्मविश्वास वह देते हैं, वह बेहद अहम है. यही कारण है कि मुंबई के 38 वर्षीय दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ को 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक भारत की कप्तानी करनी चाहिए।

रायडू बोले रोहित को करनी चाहिए कप्तानी 

रायडू ने शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर कहा, “आपको यह देखना होगा कि वर्ल्ड कप कौन जिता सकता है. अगर रोहित की कप्तानी वह कर सकती है, तो उन्हें 2027 तक बने रहना चाहिए।वनडे में रोहित की जगह कोई नहीं ले सकता; उनकी कप्तानी, उनकी बल्लेबाज़ी और खिलाड़ियों को जो आत्मविश्वास वह देते हैं, वह सब बेहद अहम है रोहित को 2027 वर्ल्ड कप में कप्तान होना ही चाहिए

वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

रोहित शर्मा के वर्ल्ड कप में प्रदर्शन की बात करें, तो 2023 वर्ल्ड कप में रोहित ने कुल 597 रन बनाए और वह टूर्नामेंट के दूसरे सबसे बड़े रन स्कोरर रहे. उनका बल्लेबाजी औसत 54.27 रहा और उन्होंने 125.94 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. 2019 वर्ल्ड कप में रोहित ने 5 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 648 रन बनाए थे. लेकिन उस समय विराट कोहली की कप्तानी में भारत फ़ाइनल में नहीं पहुंच सका. 2015 वर्ल्ड कप में भी रोहित ने बल्लेबाज़ी से प्रभावित किया था, लेकिन भारत का अभियान सेमीफाइनल में ही समाप्त हो गया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0