विपक्ष के उप राष्ट्रपति उम्मीदवार तिरुचि शिवा 3.98 करोड़ के मालिक, 35.76 लाख के बकायेदार

Aug 19, 2025 - 10:37
 0  0
विपक्ष के उप राष्ट्रपति उम्मीदवार तिरुचि शिवा 3.98 करोड़ के मालिक, 35.76 लाख के बकायेदार

www.myneta.com की रिपोर्ट, 73 लाख से अधिक बैंक में तो 28. 5 लाख के गहनें 

दिल्ली। विपक्ष राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार तिरुचि शिवा की संपत्ति और देनदारियों को लेकर माईनेता डॉट कॉम ने रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार उनके पास कुल 3.98 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है, जबकि 35.76 लाख रुपये की देनदारियां भी दर्ज हैं।डीएमके के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद शिवा विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार माने जा रहे हैं। उनके पास 73 लाख रुपये बैंक जमा, करीब 28.5 लाख रुपये के गहने और 8.29 लाख रुपये की गाड़ियां हैं। 

 द्रविड मुनेत्र षडगम (डीएमके) के राज्यसभा सांसद तिरुचि शिवा को विपक्ष ने देश में होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाने की कवायद शुरू कर दी है. हालांकि, फिलहाल विपक्ष की ओर से उनके नाम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा पूरे जोरशोर से की जा रही है कि उन्हें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के मुकाबले मैदान में उतारा जा सकता है. तिरुचि शिवा को दमदार नेता माना जा रहा है और वे आर्थिक तौर पर संपन्न भी हैं. उनके पास करोड़ों की संपत्ति है। 

तिरुचि शिवा की चल-अचल संपत्ति

माईनेता डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, डीएमके के नेता तिरुचि शिवा के पास कुल 3.98 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि उनके पास करीब 35.76 लाख रुपये की देनदारियां भी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि तिरुचि शिवा के पास कुल 70,000 रुपये की नकदी है, जबकि उनकी पत्नी के पास 40,000 रुपये और अन्य आश्रितों के पास 1.30 लाख रुपये हैं। तिरुचि शिवा के बैंक खाते में जमा पैसारिपोर्ट में कहा गया है कि तिरुचि शिवा के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के खाते में करीब 73,02,536 रुपये जमा हैं. वहीं उन्होंने करीब 6,55,383 रुपये की दो बीमा पॉलिसी करा रखी है. एक पॉलिसी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और दूसरा एसबीआई लाइफ की पॉलिसी है। 

तिरुचि शिवा के पास गाड़ियों का कलेक्शन

तिरुचि शिवा के पास गाड़ियों के कलेक्शन की बात की जाए, तो उनके पास कुल 8,29,608 की तीन गाड़ियां हैं. उनमें एक 2011 मॉडल की स्कॉर्पियो है, जिसकी कीमत 6,89,608 रुपये बताई गई है. वहीं, 75,000 रुपये की मारुति जिप्सी और 65,000 रुपये की महिंद्रा जीप है, जिसका इस्तेमाल कम ही किया जाता है।

तिरुचि शिवा के पास गहने

तिरुचि शिवा के पास कुल 28,51,200 के गहने हैं. इनमें करीब 27 लाख रुपये का सोना और 1,51,200 रुपये की चांदी शामिल हैं। इसके अलावा उनकी आमदनी रेंट और खेती से भी होती है।इन दोनों से उन्हें करीब 7,88,440 रुपये की कमाई होती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0