अम्बेडकरनगर: ड्रग इंस्पेक्टर ने दुकानों का किया अचानक निरीक्षण, मिली खामियों को पूरा करने का दिया निर्देश

अंबेडकरनगर, सहयोग मंत्रा। औषधि निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा मैसर्स–शिवम् एजेंसी नई सड़क शहजादपुर अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
निरीक्षण के दौरान औषधियों के रख रखाव एवं क्रय विक्रय अभिलेखों की जांच की गई।
जांच के दौरान कुछ औषधियों के क्रय अभिलेख मौके पर प्रस्तुत नहीं किया गया जिनको तीन दिनों के भीतर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया।
विक्रय अभिलेख नियमित जारी करने एवं नारकोटिक युक्त औषधियो को बिना लाइसेंस के न देने व औषधीयो के क्रय और विक्रय करते समय बैच नंबर वेरीफाई करने तथा पक्के बिल दिए जाने के कड़े निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान शिवम् एजेंसी पर कैमरा लगे पाए गए तथा उपरोक्त प्रतिष्ठान से संदिग्ध प्रतीत रही 4 कॉस्मेटिक (बच्चों के पाउडर, सौंदर्य प्रसाधन में उपयोग होने वाला साबुन)का नमूना लिया गया जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया जांच रिपोर्ट आने के उपरांत नियमानुसार औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 के अंतर्गत कारवाही की जाएगी
What's Your Reaction?






