फास्ट टैग ने मारा उछाल, 4 दिन में ही 5 लाख से अधिक यूजर्स

Aug 19, 2025 - 10:29
 0  2
फास्ट टैग ने मारा उछाल, 4 दिन में ही 5 लाख से अधिक यूजर्स

दिल्ली। फास्टैग सालाना पास ने लॉन्च के महज चार दिनों में ही पांच लाख से ज्यादा यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है।यह पास राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे के 1,150 टोल प्लाजा पर मान्य है। यूजर्स 3,000 रुपये के एकमुश्त भुगतान पर एक साल में 200 टोल पार कर सकते हैं। तमिलनाडु, कर्नाटक और हरियाणा में इसकी सबसे ज्यादा मांग रही।यह पास राजमार्गयात्रा ऐप या एनएचएआई वेबसाइट से खरीदने के दो घंटे बाद सक्रिय हो जाता है। 

  देशभर में फास्टैग सालाना पास सुविधा को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इस योजना की शुरुआत 15 अगस्त को की गई थी और सिर्फ चार दिन के भीतर ही इसके पांच लाख से ज्यादा यूजर्स जुड़ चुके हैं।यह आंकड़ा बताता है कि टोल भुगतान को लेकर लोगों में इस नई सुविधा को लेकर काफी उत्साह है। 

सालाना पास की सुविधा और लागत

फास्टैग सालाना पास राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर लागू है. यह सुविधा लगभग 1,150 टोल बूथ पर उपलब्ध है।पास खरीदने वाले यूजर्स 3,000 रुपये का एकमुश्त भुगतान कर सकते हैं, जिसके बाद उन्हें एक साल में 200 टोल प्लाजा पार करने की सुविधा मिलती है।इस प्रकार, यह योजना यात्रियों को बार-बार भुगतान की झंझट से बचाती है।

राज्यों में सबसे अधिक मांग

सरकार की ओर से जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, फास्टैग सालाना पास खरीद में तमिलनाडु सबसे आगे रहा है. इसके बाद कर्नाटक और हरियाणा का स्थान है. वहीं, लेनदेन के लिहाज से भी तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के टोल प्लाजा सबसे सक्रिय रहे. यह दर्शाता है कि दक्षिण भारत के राज्यों में इस योजना की मांग अधिक है.

कहां से खरीद सकते हैं सालाना पास

फास्टैग सालाना पास सभी वैध फास्टैग वाले गैर-व्यावसायिक वाहनों के लिए मान्य है।भुगतान करने के सिर्फ दो घंटे बाद ही यह सक्रिय हो जाता है. यूजर्स इसे राजमार्गयात्रा ऐप या एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

तेजी से अपना रहे स्मार्ट टोल सिस्टम

फास्टैग सालाना पास की शुरुआती सफलता यह दिखाती है कि भारत में डिजिटल भुगतान और स्मार्ट टोल सिस्टम को लोग तेजी से अपना रहे हैं।आने वाले दिनों में उपयोगकर्ताओं की संख्या और अधिक बढ़ने की संभावना है, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग प्रबंधन को भी लाभ होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0