एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट : पाकिस्तान की भागीदारी पर असमंजस की स्थिति

Aug 19, 2025 - 13:03
 0  0
एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट : पाकिस्तान की भागीदारी पर असमंजस की स्थिति
  • पाकिस्तान की अनुपस्थिति में बांग्लादेश को भेजा गया प्रस्ताव
  • हॉकी इंडिया के अनुसार, अगले दो दिनों में साफ हो जाएगी तस्वीर

बिहार के राजगीर में इसी माह 29 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में पाकिस्तान की भागीदारी पर 

असमंजस की स्थिति तब बन गई जब पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत आने से मना कर दिया। पाकिस्तान हॉकी महासंघ की ओर से इनकार किए जाने के बाद आयोजकों ने प्रतियोगिता को पूरा बनाए रखने के लिए बांग्लादेश से संपर्क साधा है। हॉकी इंडिया ने स्पष्ट किया है कि अगले 48 घंटों में स्थिति साफ हो जाएगी। वहीं इसको लेकर हॉकी इंडिया के एक उच्च पदस्थ अधिकारी की ओर से बताया गया कि यदि पाकिस्तान भारत नहीं आना चाहता है, तो यह उसकी समस्या है, हालांकि भारत सरकार वीजा देने को तैयार थी। 

 अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश को पहले ही स्टैंडबाय टीम के रूप में आमंत्रित किया जा चुका है। हालांकि अभी तक बांग्लादेश की ओर से औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है। उनका कहना है कि अगले दो दिनों में तय होगा कि पाकिस्तान खेलेगा या फिर उसकी जगह बांग्लादेश लेगा। ऐसे में इस निर्णय से टूर्नामेंट में टीमों की संख्या आठ बनी रहेगी और प्रतियोगिता का संतुलन नहीं बिगड़ेगा। इस प्रतियोगिता में भारत मेजबानी करेगा जबकि चीन, जापान, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, ओमान और चीनी ताइपे की टीमें प्रतिभाग करेंगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0