शानदार शतक जड़ सरफराज ने दिखाया अपनी प्रतिभा का कौशल

Aug 19, 2025 - 17:07
 0  0
शानदार शतक जड़ सरफराज ने दिखाया अपनी प्रतिभा का कौशल

चेन्नई में नौ सितंबर तक चलने वाले बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई के स्मेंटार बल्लेबाज सरफराज खान ने महज 92 गेंदों में शतकीय पारी खेलकर एक खास पहचान बना ली है।  

    हुआ यूं कि मुंबई की टीम ने शुरुआती दौर में कुछ खास नहीं कर सकी और टीम ने 98 रन तक तीन विकेट खो दिए थे। ऐसे में टीम के सामने एक लंबी साझेदारी और बड़ा स्कोर करना चुनौती बन गया था। इसी मुश्किल घड़ी में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की कमान संभालने के लिए सरफराज खान क्रीज पर आए, हालांकि शुरुआती दौर में उन्होंने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और विकट को सुरक्षित रखा। जैसे जैसे वे क्रीज पर सेट होते गए वैसे वैसे उन्होंने बल्लेबाजी का आक्रकम रूप भी दिखाया। परिणाम यह रहा कि उन्होंने महज 92 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के की मदद से शानदार शतक जड़ा। सरफराज ने अपनी इस शतकीय पारी से मुंबई की टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया साथ ही यह संदेश भी दिया कि वे बड़े मंच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।  

  उनकी यह शतकीय पारी इसलिए भी बेहद अहम है कि उन्हें हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। चयन न होने पर उन्होंने अपनी फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जिसके कारण केवल डेढ़ महीने में उन्होंने 17 किलो वजन घटा लिया। बड़ी बात यह रही कि अपनी फिटनेस सुधारने के बाद यह उनका पहला मैच था। इस मैच में उन्होंने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी मेहनत का प्रमाण दिया। हालांकि अब उनकी निगाहें आगामी वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज पर टिकी हैं, जहां वह भारतीय टीम में वापसी का मजबूत दावा पेश करना चाहेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0